Daily Current Affairs 06 Feb 2020
हॉलीवुड के प्रसिद्ध
अभिनेता किर्क डगलस का निधन,
![]() |
Daily Current Affairs hindi Feb |
किर्क डगलस के बेटे माइकल
डगलस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनके निधन की खबर दी. किर्क डगलस ने 6 दशकों तक हॉलिवुड पर राज किया. वे अमेरिकी
सिनेमा के गोल्डेन एरा के एक सफल अभिनेता रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी का
बड़ा फैसला, राम मंदिर ट्रस्ट
का नाम होगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
![]() |
Daily Current Affairs hindi Feb |
यह ट्रस्ट अयोध्या में
भगवान राम के मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए पूरी तरह
से स्वतंत्र होगा. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि श्री राम
जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे.
केंद्र सरकार ने
महाराष्ट्र के वधावन में एक नए प्रमुख बंदरगाह की स्थापना की मंजूरी दी
यह फैसला प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया.
वधावन बंदरगाह ‘भू-स्वामित्व
मॉडल’ में विकसित किया जाएगा.
कंटेनर जहाजों के लगातार बढ़ रहे आकार के कारण भारत के पश्चिमी तट पर डीप ड्राफ्ट
बंदरगाह का विकास करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है.
जवाहर लाल नेहरू पोर्ट
ट्रस्ट (जेएनपीटी) भारत में सबसे बड़ा है. यह पोर्ट विश्वभर में 28वें स्थान पर है. तट के निकट वधावन बंदरगाह में
प्राकृतिक ड्राफ्ट करीब 20 मीटर है. वधावन
बंदरगाह का विकास 16,000 से 25,000 टीईयू क्षमता के कंटेनर जहाजों को आमंत्रित
करने में समर्थ बनायेगा.
Donald Trump की बड़ी जीत,
अमेरिकी सीनेट ने
राष्ट्रपति को महाभियोग के सभी आरोपों से किया बरी
![]() |
Daily Current Affairs hindi Feb |
अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप था कि उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया है. अमरीकी संविधान
के अनुसार राष्ट्रपति को देशद्रोह, रिश्वत तथा दूसरे
कुछ संगीन अपराधों में महाभियोग का सामना करना पड़ता है.
डोनाल्ड ट्रंप के
सहयोगियों रिपब्लिकन के बहुमत वाले सीनेट ने शक्ति के दुरुपयोग के आरोप को 52-48 के अंतर से खारिज किया. दूसरे आरोप कांग्रेस
(संसद) की कार्रवाई बाधित करने के आरोप से 53-47 वोट के अंतर से खारिज किया गया.
UNESCO ने जयपुर को World
Heritage City का प्रमाण पत्र
दिया
![]() |
Daily Current Affairs hindi Feb |
जयपुर को हेरिटेज सिटी का
दर्जा मिलने से घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने से लोकल
अर्थव्यवस्था को बढावा मिलेगा. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. राजस्थान में 37 विश्व धरोहर स्थल हैं.
यूनेस्को की महानिदेशक
आंद्रे अजोले ने कहा कि जयपुर के लोगों ने टिकाऊ भविष्य के निर्माण हेतु
सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के जो प्रयास किए हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने मान्यता दी.
Current
Affairs in One Liner
• जिस राज्य द्वारा हाल ही में
नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘जनसेवक’ नामक योजना आरंभ की गई है- कर्नाटक
• डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन जिस शहर में किया जा
रहा है- लखनऊ
• वह देश जिसके पूर्व
राष्ट्रपति डेनियल अराप मोई का हाल ही में निधन हो गया- केन्या
• भारत के जिस शहर को UNESCO द्वारा विश्व धरोहर शहर का
सर्टिफिकेट दिया गया- जयपुर
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल
ही में जिस स्थान पर देश का नया बंदरगाह बनाने को मंजूरी प्रदान की है- वधावन, महाराष्ट्र
• केंद्र सरकार द्वारा हाल ही
में गठित राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष जिसे बनाया गया है- के
परासरन
• भारत और जिस देश के बीच हाल
ही में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के लिए बैठक का आयोजन किया गया- दक्षिण कोरिया
• वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है- मीराबाई चानू
• हाल ही में बॉलीवुड की जिस प्रसिद्ध अभिनेत्री को ‘किशोर कुमार सम्मान-2018’ से सम्मानित किया गया है- वहीदा रहमान
• भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु शोध और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए- नॉर्वे
No comments:
Post a Comment