Tuesday, February 4, 2020

Daily Current Affairs in hindi


Daily Current Affairs in hindi Date 04.02.2022


  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट को पेश करते हुए घोषणा की कि पांच राज्यों में स्थित पांच प्रतिष्ठित पुरातात्विक स्थलों को संग्रहालयों के साथ विकसित किया जाएगा.
  • इसमें हरियाणा का राखीगढ़ी, महाभारत काल का हस्तिनापुर (उत्तर प्रदेश), शिवसागर (असम), धोलावीरा (गुजरात) तथा आदिचनल्लूर (तमिलनाडु) शामिल है.

  • 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) मनाया जाता है.
  • 2 फरवरी, 1971 को ईरान के शहर रामसर में रामसर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किये गये थे, इसका उद्देश्य आर्द्रभूमि के संरक्षण के लिए कार्य करना है.
  • हाल ही में भारत की 10 स्थलों को अंतरराष्ट्रीय महत्व का आद्र स्थल घोषित किया है. इनकी संख्या अब भारत में बढ़कर 37 हो गई है.

  • लखनऊ में 04फरवरी से शुरू हो रही द्विवर्षीय रक्षा प्रदर्शनी-2020 में लगभग 40 देशों के रक्षा मंत्री भाग लेंगे. ऱक्षी प्रदर्शनी में चेक गणराज्य, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमारात सहित 14 अफ्रीकी देशों के रक्षा मंत्री  शामिल होंगे.
  • रक्षा प्रदर्शनी के दौरान पहली बार भारत-अफ्रीका रक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा.
  • लखनऊ - उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ को नवाबों के शहर के रूप में भी जाना जाता है, इसे पूर्व की स्वर्ण नगर (गोल्डन सिटी) के रूप में जाना जाता है.

  • पूर्वी अफ्रीका में टिड्डियों के प्रकोप की वजह से सोमालिया ने देश में आपातकाल की घोषणा की है.
  • वनस्पितयों को खाने वाले कीटों की वजह से सोमालिया के लिए खाद्य सुरक्षा एक बड़ा मसला बन गया है और ऐसी आशंकाएं हैं कि इस स्थिति पर अप्रैल से पहले काबू नहीं पाया जा सकेगा.
  • हाल ही में पाकिस्तान में भी टिड्डियों के प्रकोप की वजह से राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई है.
  • सोमालिया - राजधानी - मोगादिशु, राष्ट्रपति - मोहमद अब्दुल्लाही मोहमद फारमाजो, मुद्रा - सोमालियाई शिलिंग (SOS)

  • इराक ने चार महीने के विरोध प्रदर्शन के बाद एक नए प्रधानमंत्री को नामित किया है.
  • पूर्व संचार मंत्री मोहम्मद तौफीक अल्लावी को राष्ट्रपति बाराम सलीह द्वारा नियुक्त किया गया.
  • सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच उनके पूर्ववर्ती एदेल अब्दुल महदी ने नवंबर 2019 में इस्तीफा दे दिया.
  • इराक - राजधानी - बगदाद, राष्ट्रपति -  बरहम सालिह, मुद्रा - इराकी दिनार (1 INR - 17 IQD)

  • मुंबई का प्रसिद्ध कला उत्सव काला घोड़ा 1 फरवरी 2020 को शुरू हो गया.
  • अगले नौ दिनों के लिए, मुंबईकर समकालीन कलाकृतियों सहित उत्सव की मेजबानी का आनंद लेंगे, शहर में सम्मानित नामों से वार्ता  करेंगे और संगीत, थिएटर और स्टैंड-अप कॉमेडी और दक्षिण मुंबई की सड़कों पर बहुत कुछ आयोजित करेंगे.

  • मध्‍य प्रदेश ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू करने में पहला स्‍थान हासिल किया है.
  • इंदौर जिले को इस योजना में बेहतर कार्य के लिए पहला स्‍थान मिला है.
  • मातृ वंदना योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य महिला कामगारों को गर्भावस्‍था के दौरान अवकाश पर होने के कारण पारिश्रमिक में नुकसान की भरपाई के लिए पांच हजार रुपये देना और उनको समुचित आराम और पोषाहार सुनिश्चित करना है.
  • मध्यप्रदेश - राजधानी - भोपाल, मुख्यमंत्री - कमलनाथ, राज्यपाल लालजी टंडन

  • हरियाणा के हिसार जिले के मलापुर गांव के रोहताश खिलेरी ने विंटर तथा समर सीजन में यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस को फतेह करने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
  • इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने विंटर सीजन में इस चोटी पर जाने का भारतीय रिकॉर्ड बनाया है.
राजस्थान जीके से सम्बन्धी 100 अतिमहत्वपूर्ण प्र0 उत्तर

No comments:

Post a Comment

Delhi hospitals to treat only capital patients CM Arvind Kejriwal

The private hospitals in Delhi, except those where special surgeries like neurosurgery are performed, are also reserved for Delhi residents...