Wednesday, February 5, 2020

Rajasthani language and dialect | राजस्थानी भाषा व बोलिया

 राजस्थानी भाषा व बोलिया भाग -2


  1. ऐतिहासिक ग्रंथ भक्तमाल के रचयिता हैं - नाभादास नारायण दास
  2. गीत गोविंद की टीका राग सोरठ व राग गोविंद की रचयिता है -  मीराबाई
  3. लक्ष्मणायण निरंजन प्राण गोगाजी री पेडी बादा रा दूल्हा आदि रचनाएं लिखी - आशानंद बाहरट ने
  4. गुण रूपक विवेक बार बावनी किसकी रचनाएं हैं - गाडन केशवदास केशवदास की रचनाएं
  5. हरि रस, हाला झाला की कुंडलियां व देवीयाँण के रचयिता है - ईश्वरदास बाहराट
  6. वेली क्रिसण रुकमणी री, गंगा लहरी, दशरथ रावण के रचयिता है - पृथ्वीराज राठौड़ (इन्हें डिंगल का होरस भी कहते हैं)
  7. राम रासौ एवं दशम स्कंध के रचनाकार है - माधवदास दधवाड़िया
  8. हिंदी साहित्य में अलंकारों के आचार्य जसवंत सिंह राठौड़ का प्रसिद्ध ग्रंथ है - भाषा भूषण
  9. अकबर के दरबारी कवि दोसा जी आर्डर द्वारा रचित ग्रंथ है - विरुद्ध सुहतरी, करतारी बावनी, श्री कुमार अज्जाजी जी की मुचर मोरी री गजरात
  10. जोधपुर राज्य का गजेटियर व मुहंता नैणसी री ख्यात किसकी रचना है - मुहणोत नैणसी
  11. राजपूताने के अबुल फजल नाम से जाने जाते हैं - मुहणोत नैणसी
  12. राज रूपक ग्रंथ डिंगल भाषा किसकी रचना है - वीरभान रतनु की
  13. सूरज प्रकाश नामक प्रसिद्ध ग्रंथ किसने लिखा -करणी दान कविया
  14. राजिया के सोरठे एवं चालकनेची नामक नाटक के रचयिता है - कृपाराम खिड़िया
  15. जोधपुर के महाराजा मानसिंह ने अपना काव्य गुण किसे बनाया -बांकीदास आशिया
  16. सुर छत्तीसी, सीह बत्तीसी, दातार बावनी  व कर्पण दर्पण आदि ग्रंथों के रचनाकार है - बाकी दास आशिया

No comments:

Post a Comment

Delhi hospitals to treat only capital patients CM Arvind Kejriwal

The private hospitals in Delhi, except those where special surgeries like neurosurgery are performed, are also reserved for Delhi residents...