बजट 2020
![]() |
India Budget 2020 |
भारत में बजट पेश करने से पहले एक रसम होती हैं , जिसे हलवा रस्म भी कहा जाता हैं | जिसमे सभी राजनेता व अधिकारी इस हलवे का स्वाद चखने का हक़दार होता हैं|
वर्तमान वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीताराम द्वारा इस वर्ष का बजट 1 फ़रवरी को लोकसभा में प्रस्तुत किया जायेगा| लेकिन बजट से पहले वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीताराम द्वारा आज शुक्रवार 2019-20 के लिए नवीन आर्थिक सर्वेक्षण संसद के दोनों सदनों में पेश किया गया|
इस आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था जो कई चुनौतियों से भरी हुई है 20-21 में 6 से 6 .5 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। सकल घरेलू उत्पाद के विकास के पूर्वानुमान को कुछ हद तक महत्वकांक्षी के रूप में देखा जाता है भारतीय अर्थव्यवस्था को व्यापक से चालू वित्त वर्ष मैं 5% वृद्धि के साथ बंद होने की उम्मीद है।
इस सर्वेक्षण को ऐसे समय में प्रस्तुत किया जा रहा है जब देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है और बजट में व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही है कि कुल मिलाकर राजस्व में 1 से 1.5 लाख करोड रुपए की कमी हो सकती है ताकि वास्तविक लक्ष्य पर पहुंच सकें | यदि शनिवार को कर राजस्व प्रक्षेपण में कटौती की जाती है तो यह दूसरी बार होगा कि चालू वित्त वर्ष के लिए प्रेक्षेपण को बदल दिया जाएगा|
2019-20 में जनवरी के आखिरी सप्ताह तक प्रत्यक्ष कर संग्रह रिफंड का शुद्ध 5.17% घट गया था| यह 1.41 करोड रुपए के रिफंड के कारण था सरकार ने अवधि के लिए 7.32 करोड रुपए एकत्र किए थे। 2019-20 के लिए प्रत्येक संग्रह लक्ष्य 13.35 लाख करोड़ पर था इसका मतलब है कि सरकार को 2 महीने में 6 लाख करोड जमा कराने थे इस वर्ष के अधिकांश महीनों में जीएसटी संग्रह भी अनुमानित से कम ही हैं|
1 फरवरी 2020 यानी देश का वित्त वर्ष 2020 21 के लिए आम बजट पेश करने की तारीख वित्तमंत्री निर्माण निर्मला सीतारमण अपना दूसरा बजट पेश करेगी| इस बजट से देश के सभी नागरिकों को काफी उम्मीदें हैं| देश के हर नागरिक इस इंतजार में है कि वित्त मंत्री के बजट पोटली खुलेगी और उनके लिए कुछ खास निकलेगा|
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 जनवरी 1 फरवरी 2020 को प्रातः 11:00 बजे लोकसभा में बजट पेश करेगी|
प्रातः 11:00 बजे बजट पेश करने की शुरुआत वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेई की तत्कालीन सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने 11:00 बजे पढ़कर की थी इससे पहले केंद्रीय बजट शाम 5:00 बजे पेश किया जाता था