Wednesday, January 29, 2020

Location and extent of Rajasthan | राजस्थान की अवस्थिति एवं विस्तार


राजस्थान की अवस्थिति एवं विस्तार से सम्बंधित वन लाइनर प्रशन व् उत्तर  


  1. राजपूताना शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया - जॉर्ज थॉमस ने 1800 0
  2. राजस्थान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया गया - कर्नल जेम्स टॉड 1829 0
  3. एनालिसिस एंड एक्टिविटीज ऑफ़ राजस्थान पुस्तक के लेखक कौन हैं - कर्नल जेम्स टॉड
  4. एनालिसिस एंड एक्टिविटीज ऑफ़ राजस्थान पुस्तक का दूसरा नाम क्या है - सेंट्रल एंड वेस्टर्न राजपूत स्टेट ऑफ इंडिया
  5. राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है - 30 मार्च को
  6. प्राचीन काल में माड कही जाने वाली रियासत थी - जैसलमेर
  7. भोराठ का पठार स्थित है - कुंभलगढ़ से गोगुंदा के मध्य
  8. श्री गंगानगर हनुमानगढ़ का निकटवर्ती क्षेत्र कहलाता है - यौद्धय
  9. छप्पन की पहाड़ियां स्थित है - बाड़मेर जिले के सिवाना में
  10. बिजोलिया से भैंसरोडगढ़ तक का क्षेत्र कहलाता है - ऊपर माल
  11. राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार में अंतर - 7 डिग्री 9 मिनट
  12. राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार है - 23 डिग्री 3 उत्तर से 30 डिग्री 12 उत्तर अक्षांश
  13. राजस्थान का देशांतरीय विस्तार - 69 डिग्री 30 दक्षिण पूर्व से 78 डिग्री 17 दक्षिण पूर्व
  14. राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लंबाई - 5920 किलोमीटर
  15. राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई है - 1070 किलोमीटर
  16. राजस्थान की पूर्व पश्चिम चौड़ाई - 869 किलोमीटर
  17. कान की उत्तर दक्षिण लंबाई - 826 किलोमीटर
  18. पाकिस्तान सीमा का सबसे निकट निकट जिला मुख्यालय - श्रीगंगानगर
  19. राजस्थान की सर्वाधिक सीमा किस राज्य से लगती है - मध्य प्रदेश (1600 किलोमीटर)
  20. राजस्थान से सबसे कम सीमा लगने वाला राज्य - पंजाब (89 किलोमीटर)
  21. राजस्थान में कर्क रेखा गुजरती है बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले से
  22. राजस्थान की पश्चिमी सीमा पर स्थित गांव है राजस्थान का पश्चिम स्थान - कटरा गांव जैसलमेर
  23. राजस्थान का 33 वां जिला प्रतापगढ़ कब अस्तित्व में आया - 26 जनवरी 2008 को
  24. देश के कुल बाबा का राजस्थान के अंतर्गत हिस्सा है - 10.41%
  25. सर्वाधिक 8 जिलों से सीमा लगने वाला जिला है  - पाली
  26. आजादी के समय राजस्थान में रियासतें थी - 19 
  27. राजस्थान में संभागों की संख्या - 7 (जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर एवं भरतपुर)
  28. वर्तमान में राजस्थान में कितने नगर निगम है - 10 (जयपुर जोधपुर कोटा में दो दो नगर निगम बनाए गए हैं)
  29. राजस्थान का नवीनतम सबसे छोटा संभाग है - भरतपुर (स्थापना 4 जून 2005 को)
  30. राजस्थान में राजस्व मंडल की स्थापना की गई - 1 नवंबर 1949 को (मुख्यालय अजमेर को बनाया गया)
  31. राजस्व मंडल अजमेर द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका है - रिवरा
  32. राजस्थान में कूबड़ पट्टी विस्तृत है - अजमेर और नागौर जिलों में
  33. किस समिति की सिफारिश पर उच्च न्यायालय 1958 जयपुर से जोधपुर स्थानांतरित किया गया - सत्यनारायण राव समिति


No comments:

Post a Comment

Delhi hospitals to treat only capital patients CM Arvind Kejriwal

The private hospitals in Delhi, except those where special surgeries like neurosurgery are performed, are also reserved for Delhi residents...