Wednesday, January 29, 2020

Current Affairs Daily 29/01/2020

दिनांक 29/01/2020 मुख्य समाचार 

शेख खालिद को कतर का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
28 जनवरी 2020 को सेट खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुल अजीज अल थानी को कतर का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।


नमामि गंगे मिशन के तहत गंगा यात्रा उत्तर प्रदेश से शुरू होती है|
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर 27 जनवरी 2020 को जहां से गंगा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है यात्रा को हरी झंडी दिखाई| नमामि गंगे कार्यक्रम एक एकीकृत संरक्षण मिशन है जिसे जून 2014 में केंद्र सरकार द्वारा फ्लैगशिप प्रोग्राम के रूप में अनुमोदित किया गया था।

मराठी सरकार ने 26 जनवरी 2020 को शिव भोजन योजना शुरू की इस योजना के तहत राज्य सरकार गरीबों को मात्र ₹10 में भोजन कराएगी।

आलोक कंसल को पश्चिम रेलवे के नए महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया हैं।

28 जनवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने प्रायोगिक आधार पर नामीबिया से अफ्रीकी चीतों को भारतीय निवास में पेश करने और भारतीय जंगलों में बसाने के प्रस्ताव पर अपनी 7 साल की रोक हटा ली है।

रामसर कन्वेंशन ने भारत में 10 और साइटें जोड़ी है|
 जो निम्न प्रकार है नंदुर मदमहेश्वर महाराष्ट्र के लिए पहला व्यास आरक्षण रिजर्व केशोपुर मिआनी पंजाब में नांगल उत्तर प्रदेश में पार्वती आगरा नवाबगंज समसपुर सुमन सांडी और सरसई नवार | वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय संधि के तहत देश में कुल 37 साइटो को मान्यता दी गई है


चीन दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हथियार निर्माता के रूप में दूसरे स्थान पर|

No comments:

Post a Comment

Delhi hospitals to treat only capital patients CM Arvind Kejriwal

The private hospitals in Delhi, except those where special surgeries like neurosurgery are performed, are also reserved for Delhi residents...