भारत बनाम न्यूजीलैंड की सीरीज में बना अनोखा इतिहास |
![]() |
india vs new zealand crikcet |
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चौथा T20 मैच खेला गया , इतिहास में पहली बार है जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मैच टाई हुआ
ऐसा इतिहास में पहली बार है जब लगातार भारत दो बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर और खेला है और जीत हासिल की है
वेलिंगटन में सीरीज के चौथे T20 में भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाए जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम ने भी 20 ओवर में 165 रन बनाए और मैच टाई हुआ|
इसके बाद परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया|
भारत की तरफ से सुपर ओवर जसप्रीत बुमराह को दिया गया न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन मुनरो और टीम सीफर्थ बल्लेबाजी को उतरे प्रिंसिपल ने 8 रन बनाए और वह तीसरी गेंद पर आउट हुए सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने कुल 13 रन बनाए
जवाब में भारत की तरफ से विराट कोहली वह लोकेश राहुल खेलने लोकेश राहुल ने पहली बॉल पर सिक्स लगाया तथा विराट कोहली के झोंके से भारत में सुपर ओवर मैं जीत दर्ज की सुपर ओवर में 14 रन का लक्ष्य था जिसको भारत ने 5 गेंदों पर ही 16 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया
न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में बने रिकॉर्ड एक नजर में
![]() |
india vs new zealand t20 |
- न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20 मैच में यह पांचवी जीत थी | इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 14 मैच खेले गए जिसमें से 8 मैच न्यूजीलैंड की टीम ने जीते थे और 6 मैच भारत की टीम ने जीते हुए थे|
- न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्ही की धरती पर भारत का T20 में पांचवीं जीत थी| इससे पहले दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड की धरती पर कुल 8 मैच खेले गए इसमें से 4 मैच भारत ने जीते तथा 4 मैच न्यूजीलैंड टीम ने जीते थे
- मनीष पांडे ने आज अपने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा शतक बनाया|
- न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टीम सैफर्ट ने आज अपने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्ध शतक बनाया यह दोनों शतक भारत के खिलाफ बनाएं|
- कॉलिन मुनरो T20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए उन्होंने ऑरेंच फिंच के 405 रनों को पीछे छोड़ा है
- किसी एक द्विपक्षिय T20 सीरीज में पहली बार 2 सुपर ओवर हुए हैं
No comments:
Post a Comment