इंडिया ने रचा इतिहास 5-0 से सीरिज जितने वाली पहली टीम बनी
![]() |
India vs New Zealand T20 world record |
Rajasthan Culture and Dialectics | राजस्थान की संस्कृति एवं कला
भारत और न्यूजीलैंड के मध्य हुए टी-20 मुकाबले में आज भारत में 5-0 से सीरीज अपने नाम कर ली भारत में पांच मैचों की सीरीज में पूरे पांच मैच जीतकर न्यूजीलैंड टीम का क्लीन स्वीप कर दिया|
5-0 की सीरीज में पांचो मैच जीतकर भारत विश्व की पहली टीम बन गई हे|
टेस्ट मैच सीरीज में 5-0 से जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया पहली टीम है
वनडे मैच की सीरीज में 5-0 से जीतने वाली वेस्टइंडीज पहली टीम है
T20 मैच सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज करने वाली भारत पहली टीम है
भारत और न्यूजीलैंड के मध्य आज हुए मैच में भारतीय टीम के विश्व रिकॉर्ड के साथ ही और भी बहुत से विश्व रिकॉर्ड बने हैं|
![]() |
India vs New Zealand T20 |
जिनमें रोहित शर्मा का T20 में 50 से ऊपर का 25 वा स्कोर बना है। जबकि विराट कोहली का 24 वा स्कोर है जो विश्व रिकॉर्ड था।
Rajasthani language and dialect | राजस्थानी भाषा व बोलियो के प्रश्न उत्तर
टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट कोहली 2794 रन के साथ प्रथम स्थान पर हैं तथा रोहित शर्मा 2773 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
भारत न्यूजीलैंड की सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ जब विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार T20 सीरीज पर जीत दर्ज की गई।
भारतीय टीम ने विदेश में तीसरी बार क्लीन स्वीप कर सीरीज पर कब्जा किया है।
2015 16 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध
2019 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध
भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज में एक रिकॉर्ड और बना है जिसमें अपने ही घर में 23 T20 मैच हारने का श्रीलंका का विश्व रिकॉर्ड था जो आज न्यूजीलैंड ने सीरीज गंवा कर श्रीलंका की बराबरी कर ली है।
आज खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 163 रन का स्कोर बनाया जवाब में न्यूजीलैंड टीम 9 विकेट खोकर 156 रन का स्कोर ही बना सकी।
भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज मैं आज के मैच के लिए मैन ऑफ द मैच 3 विकेट लेने के लिए जसप्रीत बुमराह को दिया गया।
केएल राहुल को 224 रन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
No comments:
Post a Comment