महिला टी 20 क्रिकेट मेच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर
ओवर में हराया
![]() |
Eng vs Aug |
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच
में खेले जा रहे ट्वेंटी-20 सीरीज में
इंग्लैंड की महिला टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हरा दिया इंग्लैंड की
2 मैचों में यह पहली जीत है|
वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले
ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है| सीरीज की तीसरी
टीम भारत हैं|
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर
इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 156
रन का स्कोर बनाया जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 8 विकेट पर 156 रन तक ही पहुंच सकी
और मैच ड्रॉ हो गया|
जीत का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सुपर
ओवर में 8 रन का स्कोर बनाया|
जिसे इंग्लैंड ने चौथी गेंद
पर बिना कोई विकेट खो कर हासिल कर लिया|
इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 दिन में
तीसरा सुपर ओवर खेला गया
29 और 31 जनवरी को पुरुष कैटेगरी में भारत और न्यूजीलैंड के दो मैचों में सुपर ओवर
खेले गए तथा दोनों सुपर ओवर में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया और घर में उनके
सीरीज पर कब्जा किया|
इंग्लैंड की महिला टीम ने 2018
में शनिवार को सुपर में हराया| इंटरनेशनल क्रिकेट मेच में यह 4 दिन में तीसरा सुपर ओवर हैं | इससे पहले 29 जनवरी और 31 जनवरी
को पुरुष केटेगरी में भारत और न्यूजीलैंड के दोनों मैच सुपर ओवर खेले गए थे|
महिला केटेगरी में इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर
156 रन बनाए कप्तान नाइट में 78 रन बनाए। मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मुनि ने 45 गेंदों पर 9 चौकों
और 1 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 65 रन एनाबेल
ने नाबाद 22 और एलिस पेरी ने 18 रनों का योगदान दिया|
टीम रविवार को त्रिकोणीय सीरीज
के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी तो उसे अपनी फील्डिंग में सुधार
करना होगा | हरमनप्रीत कौर की अगुवाई
वाली टीम टॉप पर है जिस ने शुक्रवार को इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था गेंदबाजों
ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 147 रन पर रोक दिया|
इसके
बाद कप्तान हरमनप्रीत के 42 रन की मदद से 5 विकेट से जीत दर्ज
की बल्लेबाजों में युवा शेफाली वर्मा स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत सभी ने रन बनाए| T20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहले मैच में
इंग्लैंड से मिली हार के बाद वापसी की कोशिश में होगी इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया
के गेंदबाज नाकाम रहे और बल्लेबाजी में सिर्फ सलामी बल्लेबाज मुनी ही चल सकी।
No comments:
Post a Comment