Sunday, February 2, 2020

Brexit & European union latest News Hindi |


ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर होने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है 


Brexit-European-union-latest-News-Hindi, Brexit News Hindi
Brexit 

ब्रिटेन आधिकारिक तौर पर यूरोपीय संघ से अलग हो गया| इसके साथ ही यूरोपीय संघ तथा ब्रिटेन के मध्य लगभग 45 वर्ष पुराने रिश्तो का अंत हो गया है| ब्रिटेन में जनमत संग्रह के आधार पर साढे 3 साल पहले यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए वहां के लोगों से जनमत संग्रह कराया था जिसे ब्रेग्जिट कहा गया

Britain was officially separated from the EU| With this, the 45-year-old relationship between the European Union and Britain has come to an end. On the basis of the referendum in Britain, three and a half years ago, there the people there to separate from the European Union was a referendum called Brexit.

30 जून 2016 को ब्रिगेड जनमत संग्रह में 52% मतदाताओं ने समर्थन किया तथा 48% ने इसका विरोध किया
In the Brigade referendum on 30 June 2016, 52% of voters supported and 48% opposed it.

31 जनवरी 2020 को ब्रिटेन भारतीय समय अनुसार रात के 12:00 बजे ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग हो गया | इस ऐतिहासिक मौके पर इंग्लैंड की राजधानी लंदन में समर्थकों की बड़ी संख्या ने संसद के सामने उसका स्वागत किया तथा बहुत से लोगों को इसके विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया| स्कॉटलैंड के मतदाताओं ने यूरोपीय संघ में बने रहने के लिए मतदान किया था मगर पूरे देश की राय इससे अलग है
Brexit News Hindi, Brexit-European-union-latest-News-Hindi
Brexit-European-union-latest-News-Hindi

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जो बोरिस जॉनसन ने बताया कि 2016 में ब्रेक्जिट में हुए जनमत संग्रह के बाद भी अलग होने में बहुत लड़ाई और तब तक ब्रिटेन में दो बार प्रधानमंत्री भी बदले फैसला आने के बाद तुरंत तात्कालिक प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया उनके बाद देश की प्रधानमंत्री बनी टेरीसा मेरी पर मुख्य दायित्व के साथ ब्रेक्जिट को लागू करवाया| परंतु ब्रेक्जिट की शर्तों पर संसद का समर्थन हासिल नहीं हो पाया तथा बाद में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा| इनके बाद बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने तथा ब्रिटेन को यूरोपियन संघ से अलग कराने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री बोली जॉनसन पर आई

ब्रिटेन 40 साल तक यूरोपीय संघ का सदस्य बनने के बाद शुक्रवार रात आखिरकार से अलग हो गए | इस फैसले के साथ ही ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर होने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है जॉनसन ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि यह एक इस आसन से जब एक नई सुबह की शुरुआत होती है

माना जा रहा है कि यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने का असर भारतीय कंपनियों पर पड़ेगा क्योंकि ब्रिटेन में लगभग 700 से 800 भारतीय कंपनियां हैं इनमें से आधे से अधिक लोग केवल टाटा समूह की पांच कंपनी में काम करते हैं ब्रेकअप के बाद ब्रिटेन की करेंसी पाउंड में गिरावट की आशंका है इसमें जो भारतीय कंपनियां इंग्लैंड में अपना कारोबार कर रही है उनके मुनाफे पर भी इसका असर होगा

यूरोपीय यूनियन में 28 यूरोपीय देशों की आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी है दितीय विश्व युद्ध के बाद आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए यूरोपीय संघ का निर्माण हुआ था यूरोपीय यूनियन की अपनी मुद्रा यूरो है जिसका 28 में से 19 सदस्य देश इसका इस्तेमाल करते हैं यूरोपियन यूनियन में लगभग 50 मिलन नागरिक है| यह विश्व के सकल घरेलू उत्पाद का 31% योगदान करता है

सन 1973 में यूरोपीय संघ में शामिल हुआ था वीडियो 47 साल बाद भी समूह को अलविदा कहां कर यूरोपीय संघ से अलग हो गया यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद अब संघ में 27 देशों वाला समूह रह गया है|





No comments:

Post a Comment

Delhi hospitals to treat only capital patients CM Arvind Kejriwal

The private hospitals in Delhi, except those where special surgeries like neurosurgery are performed, are also reserved for Delhi residents...