Tuesday, February 11, 2020

Daily Current Affairs hindi Feb 2020 | करंट अफेयर्स 10 व 11 Feb 2020

करंट अफेयर्स 11 Feb 2020

  1. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने किस देश के साथ 2 मिलियन मीट्रिक टन कच्चे तेल की वार्षिक खरीद के लिए करार किया है - रूस
  2. देश अपनी जनसंख्या जनगणना में पहली बार से तीसरे लिंग (LGBT) की गणना करेगा नेपाल
  3. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने पेंशन निधि प्रबंधकों के लिए न्यूनतम निवल मूल्य 25 करोड़ से बढ़ाकर कितने करोड़ कर दिया है - 50 करोड़
  4. विश्व का पहला बुलेटप्रूफ हेलमेट किसके द्वारा विकसित किया गया है -  भारतीय सेना
  5. कौन सा देश भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए मुफ्त यात्रा समाप्त कर रहा है भूटान
  6. किस स्तनपायी की पहचान चीन के शोधकर्ताओं द्वारा वायरस के मेजबान के रूप में की जाती है - पैंगोलिन
  7. पिनेलोपी कोजियानौ गोल्डबर्ग ने हाल ही में इस्तीफा दे से दिया, वह किस बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री थे - विश्व बैंक
  8. भारतीय गणराज्य में ब्रिटिश उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया - फिलिप बार्टन
  9. किस राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर काम करने के लिए प्रथम दिशा पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया है - आंध्र प्रदेश
  10. किस राज्य ने सब्सिडाइज्ड भोजन के लिए कुदुम्बश्रीहोटल स्थापित करने का निर्णय लिया है केरल
  11.  किस राज्य की मेट्रो रेल सेवा देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑपरेशन मेट्रो नेटवर्क बन गयी है हैदराबाद मेट्रो
  12. किस राज्य ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लांच की है, जिसके तहत ज़रूरतमंद परिवारों को 6000 रुपये की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी हरियाणा
  13. अरुण-III जलविद्युत परियोजना का निर्माण भारत की सहायता से किस देश मेंकिया जा रहा है नेपाल

करंट अफेयर्स 10 Feb 2020 

  1. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने किस देश के साथ 2 मिलियन मीट्रिक टन कच्चे तेल की वार्षिक खरीद के लिए करार किया है - रूस
  2. देश अपनी जनसंख्या जनगणना में पहली बार से तीसरे लिंग (LGBT) की गणना करेगा नेपाल
  3. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने पेंशन निधि प्रबंधकों के लिए न्यूनतम निवल मूल्य 25 करोड़ से बढ़ाकर कितने करोड़ कर दिया है - 50 करोड़
  4. विश्व का पहला बुलेटप्रूफ हेलमेट किसके द्वारा विकसित किया गया है -  भारतीय सेना
  5. कौन सा देश भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए मुफ्त यात्रा समाप्त कर रहा है भूटान
  6. किस स्तनपायी की पहचान चीन के शोधकर्ताओं द्वारा वायरस के मेजबान के रूप में की जाती है - पैंगोलिन
  7. पिनेलोपी कोजियानौ गोल्डबर्ग ने हाल ही में इस्तीफा दे से दिया, वह किस बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री थे - विश्व बैंक
  8. भारतीय गणराज्य में ब्रिटिश उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया - फिलिप बार्टन
  9. किस राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर काम करने के लिए प्रथम दिशा पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया है - आंध्र प्रदेश



No comments:

Post a Comment

Delhi hospitals to treat only capital patients CM Arvind Kejriwal

The private hospitals in Delhi, except those where special surgeries like neurosurgery are performed, are also reserved for Delhi residents...